ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,जैसलमेर। नाचना में एक्शन में एसीबी, जैसलमेर एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही। एसीबी प्रभारी अनिल पुरोहित के नेतृत्व में हुई कार्यवाही, 20000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम कर रही आरोपी से पूछताछ, एसआई चेतनराम, दुर्गसिंह, नरेन्द्रसिंह रतनू, शिवप्रताप बिश्नोई, संग्रामसिंह, रघुवीरसिंह टीम में शामिल, कृषि विद्युत कनेक्शन के बिल शुद्धिकरण की एवज में ली थी रिश्वत। जोधपुर डिस्कॉम नाचना सहायक अभिंयता कार्यालय में हुई कार्यवाही। एआरओ उमाशंकर मीना व लाईनमैंन मनोजकुमार नामक को किया गिरफ्तार।
![]() |
जैसलमेर एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही |