ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये रेलवे द्वारा अग्रिम रूप से एतिहात के तौर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई थी। इसी क्रम में मरीजों की बढती हुई संख्या को देखते हुये रेलवे कोच को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये आइसोलेशन कोच में परिवर्तित करने का कार्य किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 266 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अजमेर मण्डल पर 85, जयपुर मण्डल पर 48, जोधपुर मण्डल पर 83 तथा बीकानेर मण्डल पर 50 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया। इन कोच मे बर्थ हटाना, टॉयलेट को परिवर्तित करना तथा अन्य परिवर्तन किये गये तथा आवश्यक सुविधाओं का प्रयोजन किया गया।
![]() |
दिल्ली सरकार की माँग पर उत्तर पश्चिम रेलवे से 150 आइसोलेशन कोच भेजे जा रहे है |
दिल्ली सरकार की अनुसंशा पर रेलवे बोर्ड द्वारा आइसोलेशन कोच दिल्ली में उपलब्ध करवाये जा रहें हैं। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे से 150 आइसोलेशन कोच को दिल्ली भेजा जा रहा है। इन कोच में जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर तापमान को देखते हुये रूफ आइसोलेशन के उपयुक्त इंतजाम किये जायेंगे। इसके साथ ही इन कोच में हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जायेगा। दिल्ली में मरीजों की देखरेख के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे से 150 कोच भेजे जाने शुरू हो गये है।