ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में
शनिवार सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों
वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक चालक जिंदा जल गए। हादसे की सूचना
के बाद गजनेर व कोलायत पुलस मौके पर पहुंची।गजनेर एसएचओ अमरसिंह ने बताया
कि हादसा शनिवार सुबह सवा छह बजे के करीब हुआ। गोलरी फांटे के पास
आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक का डीजल टैंक फट
गया जिस कारण आग लग गई। पुलिस के
अनुसार अभी मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने ट्रक
मालिकों से संपर्क कर रही है।
![]() |
भीषण सड़क हादसा ड्राइवर मौके पे जिन्दा जले |