सिंचाई पानी के खाले को लेकर दो पक्षों में सोमवार को झगड़ा

बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में सिंचाई पानी के खाले को लेकर दो पक्षों में सोमवार को झगड़ा हो गया। इत्तला मिलते ही महाजन पुलिस चक 113 आरडी अरजनसर मौके पर पहुंची और दो पक्षों के लोगों से समझाइश की फिर भी न मानने पर दोनों पक्षों के आठ लोगों को 151 में गिरफ्तार किया।  जानकारी के अनुसार चक में सिंचाई पानी के लिए बने खाले के पटड़े को लेकर भूराराम सारण व एक अन्य पक्ष में विवाद हो गया। विवाद की सूचना महाजन सीआई ईश्वर सिंह को मिली तो उन्होंने हैड कांस्टेबल पूर्णसिंह को जाप्ते सहित मौके पर भेजा। हैड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। परन्तु दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही झगडऩे लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के 2-3 लोगों को चोट भी आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.