तेज तूफान के चलते एक ही दिन में दो बड़ी नहरे टूटी,
पुगल व बीएलडी नहर टूटने से खेत हुए जलमग्न,
सिंचाई विभाग अधिकारियों द्वारा गांव को बचाने की कवायद शुरू,
रात्रि में ही नहर को पाटने का कार्य किया शुरू,
जल संसाधन खंड विजयनगर अधीक्षण अभियंता रामसिंह पहुंचे मौके पर,
सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित पूगल SHO, तहसीलदार भी मौके पर मौजूद,
खाजूवाला MLA गोविंदराम मेघवाल पूरे मामले की कर रहे हैं मॉनिटरिंग,