श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पहुंची बीकानेर

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर।  हावड़ा के शालिमार स्टेशन से चली गाड़ी संख्या 08031 शालिमार-बीकानेर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार रात को 8.45  बजे बीकानेर पहुंची।
इस गाडी में बीकानेर, चूरू, नागौर पाली,कोटा, बारा, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व श्रीगंगानगर के यात्री पहुंचे हैं। इन सभी लोगों को 13 बसों के द्वारा उनके जिलों में भेजा गया । बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। ड्रोन कैमरे से स्टेशन पर निगरानी की जा रही थी।  इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, ए डी एम (ए) ए एच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना, आर ए एस ऑफिसर शैलेंद्र देवड़ा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर,यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीणा, डीटीओ जुगल किशोर माथुर, आरसीएचओ डाॅ. रमेश चंद्र गुप्ता, कोटगेट थाना अधिकारी धरम पूनिया सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक श्रमिक ट्रेन देवरिया के लिए रवाना की गयी कोरोना संकट के कारण बीकानेर में फंसे हुए श्रमिकों व प्रवासियों को घर भेजने के लिए बीकानेर से पहली श्रमिक ट्रेन 1251 यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया के लिए लालगढ़ स्टेशन से सोमवार की रात 10 बजे रवाना हुई। गाडी में बैठे यात्रियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले यात्रा करने वाले लोगों की सूची के अनुसार बसों से लालगढ़ रेलवे स्टेशन ले जाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.