जयपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछली भाजपा सरकार में आईटी सेक्टर में हुए सराहनीय काम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को धन्यवाद दिया।
जब रविवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कोनफ़्रेंसिग के ज़रिये सभी विधायकों और सांसदों से संवाद किया तो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जो आईटी सेटअप हमने पिछले पाँच साल में खड़ा किया था, उसका बहुत अच्छा यूज आप लोग कर रहे हो।इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इसके लिए आपको थेंक्यू और बहुत-बहुत बधाई।
जब रविवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कोनफ़्रेंसिग के ज़रिये सभी विधायकों और सांसदों से संवाद किया तो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जो आईटी सेटअप हमने पिछले पाँच साल में खड़ा किया था, उसका बहुत अच्छा यूज आप लोग कर रहे हो।इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इसके लिए आपको थेंक्यू और बहुत-बहुत बधाई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो कोनफ़्रेंसिंग के माध्यम से किसानो,मज़दूरों,प्रवासियों,उद्योगों और लॉकडाउन में आ रही परेशानियों का मुद्दा भी उठाया।उन्होंने राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में हो रही आने-जाने की कठिनाई से आमजन को निजात दिलाने की भी माँग की।साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का विषय भी रखा और कहा कि इससे ग़रीब लोगों को लाभ होता था।रेड,ओरेंजे और ग्रीन ज़ोन के पैमाने पर भी उन्होंने बात की और कहा कि झालावाड़ में 6 मरीज़ है फिर भी उसे रेड ज़ोन में रखा हुआ है।उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र कोरोना प्रभावित है उस क्षेत्र को आप हॉटस्पॉट रखो पर पूरे जिले को रेड ज़ोन में रखना न्याय संगत नहीं है।कोटा स्टोन, हेंडिक्राफ्ट,लघु उद्योग, एफआरबीएम लिमिट,विदेशों में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों के मसले को भी उन्होंने विस्तार से रखा।कोरोना के अलावा अन्य रोगियों पर ध्यान देने की बात भी की।उन्होंने चिकित्साकर्मियों, पुलिस, प्रशासन,भामाशाहो का आभार भी जताया।पूर्व सीएम ने किसानों पर लगाए जा रहे अतिरिक्त टैक्स को तुरंत वापिस लेने की भी मांग की है।