ईएमआई धारको को मिली बड़ी राहत

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- नई दिल्ली ।  ईएमआई चुका रहे धारको  के लिए आरबीआई ने फिर राहत दी है। अब जून, जुलाई और अगस्त की अपनी चाहें तो होल्ड कर सकते हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन बढऩे से मोरोटॉरियम और दूसरी राहते तीन महीने तक और बढ़ाई जा रही हैं। अब ईएमआई देने पर राहत 1 जून से 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई जा रही है। यानी अगर आप अगले 3 महीने तक अपने लोन की ईएमआई नहीं देते हैं तो बैंक दबाव नहीं डालेगा। ईएमआई धारकोका ईएमआई मॉरेटोरियम की मौजूदा 31 मई तक की अवधि के खत्म होने के बाद मौजूदा परिस्थिति में अपना कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं होंगे। इसलिए मॉरेटोरियम को और तीन माह तक बढ़ाना पड़ा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.