दयानंद पब्लिक स्कूल में ‘Science & Soul: From Lab to Life’ साइंस एवं आर्ट एक्ज़िबिशन का सफल आयोजन

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। दयानंद पब्लिक स्कूल (नारायण शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित) में शनिवार को ‘Science & Soul: From Lab to Life’ शीर्षक से साइंस एवं आर्ट एक्ज़िबिशन का भव्य आयोजन किया गया।

दयानंद पब्लिक स्कूल में ‘Science & Soul: From Lab to Life’ साइंस एवं आर्ट एक्ज़िबिशन का सफल आयोजन
दयानंद पब्लिक स्कूल में ‘Science & Soul: From Lab to Life’ साइंस एवं आर्ट एक्ज़िबिशन का सफल आयोजन


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्री किशन जी चारण तथा असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) मिस अनुष्ठा कालरा सदर थाना बीकानेर सम्मिलित रहीं। इनके साथ राजस्थान DGM श्री किशोर मुखर्जी और R&D Head श्री साई सीताराम की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अल्का पारीक और ब्रांच मैनेजर लवीश अरोड़ा ने बताया कि इस एक्ज़िबिशन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान और कला से जुड़े प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए चंद्रयान-3 के आकर्षक मॉडल लोगों के लिए मुख्य आकर्षण रहे। इसके अलावा, छात्रों ने एक शानदार प्रस्तुति के माध्यम से विज्ञान के महत्व को दर्शाया।

इस आयोजन में बीकानेर के लगभग 3 से 4 हज़ार लोगों ने पहुँचकर विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और विज्ञान से जुड़ी नई जानकारियाँ एक्सप्लोर कीं। दर्शकों ने इस प्रदर्शनी की खूब सराहना की और इसे अत्यंत सफल बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.