करुणा क्लब इकाई की टीम ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर | 19 दिसम्बर करुणा क्लब इकाई एवं स्काउट-गाइड टीम के संयुक्त तत्वावधान में शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान तुलसी के पौधे का विधि-विधान से रोपण कर पूजा-अर्चना की गई।

करुणा क्लब इकाई की टीम ने मनाया तुलसी पूजन दिवस
करुणा क्लब इकाई की टीम ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने तुलसी के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तुलसी पूजन से भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा लगाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहा नवानी एवं रुचि ने की। उन्होंने करुणा क्लब टीम के साथ मिलकर धार्मिक रीति-रिवाजों से विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई।

संस्था प्रधान हनुमान छींपा ने तुलसी के औषधीय एवं वैज्ञानिक गुणों की जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी एक पवित्र, धार्मिक एवं औषधीय पौधा है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।

करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि तुलसी के पौधे से वातावरण शुद्ध रहता है तथा मच्छरों से बचाव होता है। उन्होंने तुलसी के कैंसर रोधी गुणों पर भी जानकारी साझा की।

अंत में करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने प्रतिदिन तुलसी पूजन करने का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.