बीकानेर के दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 6 पदकों के साथ किया प्रदेश में नाम रोशन

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर/श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में 18 व 19 दिसंबर को आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स, बीकानेर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत परिचय दिया। संस्था के 8 दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 3 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक अपने नाम कर बीकानेर जिले को गौरवान्वित किया।

बीकानेर के दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 6 पदकों के साथ किया प्रदेश में नाम रोशन
बीकानेर के दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 6 पदकों के साथ किया प्रदेश में नाम रोशन


प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह सफलता प्रशिक्षक नरेंद्र शर्मा के कुशल प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास का प्रतिफल रही। साथ ही संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का सतत प्रयास रंग लाया।

बीकानेर के दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 6 पदकों के साथ किया प्रदेश में नाम रोशन
बीकानेर के दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 6 पदकों के साथ किया प्रदेश में नाम रोशन


संस्था अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि दिव्यांग बच्चों के जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच विकसित करने का माध्यम हैं। संस्था द्वारा नियमित प्रशिक्षण शिविर, खेल सामग्री एवं मानसिक संबल प्रदान कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रतियोगिता में रवि दांगी एवं गुड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि धर्मेश दैया, मोहम्मद हुसैन और गजेंद्र मेघवाल ने रजत पदक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

इस उपलब्धि पर संस्था पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं शहरवासियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता आने वाली पीढ़ी के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और खेलों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.