ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। शिव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के जन्मदिवस पर बुधवार को बीकानेर में सेवा और समाजसेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। उनके समर्थकों ने विधायक भाटी की प्रेरणा से अपना घर आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे 230 बुजुर्ग आश्रितों के लिए विशेष भोजन प्रसाद का आयोजन किया।
![]() |
| शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के जन्मदिवस पर 230 बुजुर्गों की सेवा—समर्थकों ने मिलकर दिया मानवता का संदेश |
कार्यक्रम के संयोजक विजय रामावत सांडवा ने बताया कि विधायक भाटी हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सहायता को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर भी लोगों से अपील की थी कि अनावश्यक खर्च, तामझाम और औपचारिकताएं छोड़कर समाज सेवा को प्राथमिकता दें। इसी संदेश को आत्मसात करते हुए समर्थकों ने केक काटने की परंपरा को त्यागकर वृद्धजनों की सेवा का संकल्प लिया।
भोजन वितरण के दौरान आश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। समर्थकों ने उनके साथ समय बिताया, हाल-चाल जाना और उनकी हरसंभव सहायता करने का भरोसा भी दिया। आश्रम प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बेनीवाल, मनोज रामावत, मनोज पलाना, राजेश रामावत, सुरेंद्र बिश्नोई, रोहित उपाध्याय, धनराज उपाध्याय, रामनिवास मंडा, तुलसीराम रामावत, बजरंग बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा साथी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि विधायक भाटी का जन्मदिन समाज के उन लोगों के बीच मनाया गया, जिन्हें सबसे ज्यादा देखभाल और स्नेह की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में समर्थकों ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के कार्य निरंतर रूप से करते रहेंगे, ताकि विधायक भाटी के संदेश—“समाज में सहयोग और मानवता सर्वोपरि”—को सार्थक रूप दिया जा सके।

