ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 16 नवम्बर। शहर के सुजान्देसर क्षेत्र स्थित गंगा रेजीडेंसी फ्लैट में शनिवार शाम एक 15 वर्षीय बालक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक संगठनों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया।
![]() |
| सुजान्देसर की गंगा रेजीडेंसी में किशोर फंदे से झूलता मिला, ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान ने निभाई जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी |
शाम करीब 5.45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गंगा रेजीडेंसी के एक कमरे में एक नाबालिग बालक फंदे पर झूलता पाया गया है। सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के कार्यकर्ता सोयब, मो. जुनैद ख़ान तथा असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची गंगा शहर थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया। बाद में पुलिस व राहतकर्मियों की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाया गया तथा पोस्टमार्टम तक के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया।
घटना स्थल पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी से हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब भाई तथा असहाय सेवा संस्थान से राजकुमार खड़गावत, मो. जुनैद, मलंग बाबा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान किया।
पुलिस ने कमरे की स्थिति, फंदे की सामग्री, मोबाइल फोन व अन्य वस्तुओं का निरीक्षण किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी।

