शांति विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने घूमर फेस्टिवल 2025 में फहराया परचम

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन मा विद्यालय शीतला गेट के बाहर में आज खुशियों का माहौल बना रहा। कल राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन,कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी जी की पहल पर आयोज्य घुमर नृत्य का आगाज बीकानेर संभाग स्तर पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में सांयकाल हुआ। 

शांति विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने घूमर फेस्टिवल 2025 में फहराया परचम
शांति विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने घूमर फेस्टिवल 2025 में फहराया परचम

जिसमें बीकानेर संभाग के 33 ग्रुप ने भागीदारी निभाई, जिसमें शाला की करूणा और स्काउट गाइड की टीम की 20 छात्राएं मानवी सोलंकी, शैली सोलंकी, खुशबू गोदारा, साक्षी, प्रियांशी, हर्षिता सोलंकी, गायत्री, दीपिका, खुशी मोदी, आनन्दी सियाग, संध्या, राधिका शर्मा,मानशी चौहान, योगेश्वरी,वंशीका, सोनाक्षी, नीतिका सोलंकी, अंजलि, भूमिका, सारा सुलेमानी आदि ने अपनी सक्रिय प्रतिभागिता निभाई। इस अवसर पर हमारी शाला को बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग कैटेगरी रनर अप ट्रॉफी एवं चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला के कब रमेश कुमार मोदी ने सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि हमारी शाला की पूर्व छात्राओं ने भी कई बार विशेष पुरस्कार प्राप्त किए हैं। शाला के प्रधानाध्यापक हनुमान छींपा ने शाला के अन्य विद्यार्थियों को भी निरन्तर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। शाला के करूणा प्रभारी सौरभ बजाज ने घूमर नृत्य की विशेष बारिकियों पर जानकारी देते हुए बताया की आगामी कार्यक्रम में और बेहतर प्रयास कर संभाग स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ बजाज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.