ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर स्थित चोपड़ा बाड़ी में दिवंगत महेंद्र कुमार पंवार (छींपा) की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में उनके पुत्र शिक्षाविद् हनुमान छींपा द्वारा पुष्पांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम मे नामदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके तथा हनुमान छींपा ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर आरंभ किया। इस अवसर पर नामदेव समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य व्यक्तियों और परिवारजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
![]() |
| सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर स्मृतिशेष श्री महेंद्र कुमार छींपा की प्रथम पुण्यतिथि पर की सादर सुमन पुष्पांजलि अर्पित |
इनके बचपन के साथी झंवरलाल गहलोत ने उनके जीवन परिचय के बारे में विस्तृत रूप में अवगत करवाया। एडवोकेट बजरंग लाल छींपा ने उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही हनुमान छींपा ने इनके जीवन कार्यशैली को अपनाते हुए सदैव सत्य, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा की भावना से सभी को अवगत करवाया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में कन्हैयालाल पंवार, संपतलाल भाटी, रमेश कुमार वर्मा, सुंदरलाल भाटी आदि ने उनकी जीवनी से जुड़े कई प्रेरक प्रसंग सुनाए जिससे सभी श्रोता भाव विभोर हो गए । इस अवसर पर गोपाल लाल छींपा, नारायण छींपा, जेठमल, नितेश, पौत्र भूपेश छींपा, वार्ड पार्षद रामदयाल पंचारिया, गणपत राम, सत्यनारायण राठौड़, सुमेश वर्मा, भंवरलाल छींपा, अशोक भाटी, आनंद भाटी, रामेश्वर लाल शर्मा, तरुण माली, योगेश छींपा, कृष्णा छींपा आदि सभी उपस्थितजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

