सीमा पर दीपों का उत्सव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीएसएफ जवानों संग मनाई दिवाली

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 20 अक्टूबर। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीप प्रज्वलित किए, मिठाई खिलाई और फुलझड़ियां जलाकर खुशियां साझा कीं।

सीमा पर दीपों का उत्सव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीएसएफ जवानों संग मनाई दिवाली
सीमा पर दीपों का उत्सव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीएसएफ जवानों संग मनाई दिवाली

इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि देश की सीमाएं आज सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे जवान अपने साहस और समर्पण से राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारे वीर जवानों ने अपने शौर्य से भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,

“देश के कोने-कोने से आने वाले ये जवान आपसी भाईचारे, प्रेम और अखंडता के प्रतीक हैं। इनके साथ दीपावली मनाना गर्व और आत्मीयता का अनुभव है।”

उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए स्थानीय कारीगरों, मिट्टी के दीपक बनाने वाले शिल्पकारों और स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं को प्रोत्साहित करने की अपील की।
श्री मेघवाल ने कहा,

“दीपावली का अर्थ केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि जीवन में प्रकाश को प्रवेश देने की प्रेरणा भी है। जब प्रकाश प्रवेश करता है तो अंधकार अपने आप दूर हो जाता है।”

इस अवसर पर बीएसएफ के अधिकारी, जवान तथा श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, श्री तेजाराम मेघवाल, श्री रवि अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.