वृक्ष मित्र दिनेश कुमार चौहान का किया गया सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, रामदेवरा। रामदेवरा ऑक्सीजन जन आंदोलन के “एक व्यक्ति एक पेड़” अभियान के तहत सांखू (सीकर) के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने पर्यावरण संरक्षण में निरंतर कार्यरत वृक्ष मित्र दिनेश कुमार चौहान का उनके निज निवास पर जाकर स्वागत व सम्मान किया।

वृक्ष मित्र दिनेश कुमार चौहान का किया गया सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना
वृक्ष मित्र दिनेश कुमार चौहान का किया गया सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना

दिनेश कुमार चौहान ने कठिन परिस्थितियों और शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद पर्यावरण के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे वर्षों से पौधारोपण, वृक्ष संरक्षण, जल संवर्धन तथा स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। चौहान अपने क्षेत्र में “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” के संदेश के साथ अब तक सैकड़ों पौधे लगवा चुके हैं और उनकी देखरेख स्वयं करते हैं।

इस अवसर पर श्रवण कुमार जाखड़ ने चौहान के जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि “दिव्यांगता शरीर में हो सकती है, मन में नहीं। दिनेश जी जैसे लोग समाज को यह सिखाते हैं कि यदि मन में जज़्बा हो तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।”

सम्मान से पहले चौहान ने अपने परिवार सहित रामदेव बाबा मंदिर में धोक लगाकर देश और प्रदेश की खुशहाली, पर्यावरण की सुरक्षा तथा जनकल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने अपनी स्वलिखित पुस्तक भेंट कर अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति समर्पण का परिचय दिया।

वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने कहा कि दिनेश चौहान जैसे व्यक्तित्व वास्तव में समाज के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं, जो न केवल वृक्षारोपण करते हैं, बल्कि दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं।
उनसे मुलाकात को उन्होंने सौभाग्य बताया और कहा कि यदि हर व्यक्ति “एक व्यक्ति एक पेड़” की भावना को अपनाए, तो धरती को पुनः हरियाली से आच्छादित किया जा सकता है।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी दिनेश कुमार चौहान के कार्यों की सराहना की और संकल्प लिया कि वे भी पर्यावरण बचाने के इस अभियान से जुड़कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.