हो जाइए तैयार अपनी अभिव्यक्ति के लिए, दीपावली मेला में 18 की संध्या को सजेगा में ओपन माइक सेशन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 14 आसा। दीपावली पर्व पर शहर के युवा कलाकारों के द्वारा शनिवार, 18 अक्टूबर को  आमजन के साथ डिजिटल वर्ल्ड के सांझा मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन होगा।  

हो जाइए तैयार अपनी अभिव्यक्ति के लिए,  दीपावली मेला में 18 की संध्या को सजेगा में ओपन माइक सेशन
हो जाइए तैयार अपनी अभिव्यक्ति के लिए,  दीपावली मेला में 18 की संध्या को सजेगा में ओपन माइक सेशन

बीकानेर के जाने माने एंकर और इस आयोजन के संयोजक रोटे विनय हर्ष (9460616893) ने बताया कि एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में “दीपोत्सव 2025 ओपन माइक नाइट” का आयोजन 18 अक्टूबर 2025, शनिवार शाम 5 बजे पंचशती सर्किल स्थित रोटरी भवन  में किया जाएगा। इस ओपन माइक में शहर के युवा कवि, गायक, कहानीकार, स्टैंडअप आर्टिस्ट, संगीत प्रेमी और परफॉर्मर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी अपनी एंट्री गूगल फॉर्म (लिंक) के माध्यम से भेज सकते हैं।

आयोजन के संयोजक रोटे डॉ भुवनेश स्वामी ( 8385933498)  ने बताया कि दीपोत्सव आयोजन में सजे इस मंच का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को अभिव्यक्ति और पहचान का अवसर देना है। बीकानेर जैसे सांस्कृतिक नगर में ओपन माइक न केवल रचनात्मकता का उत्सव है, बल्कि संवाद, मनोरंजन और सामुदायिक जुड़ाव का भी माध्यम बनेगा। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम दीपोत्सव मेले की शाम को जीवंत बना देगा, जहां दीपों की रोशनी के बीच शब्द, संगीत और भावनाओं की गूंज होगी।

एडिटर एसोसिएशन के साहिल पठान (7728863964) ने बताया कि कलाकारों के लिए यह कार्यक्रम अपनी प्रतिभा को सामने लाने और दर्शकों से सीधा जुड़ने का अवसर देगा। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, नई सीख और मंचीय अनुभव मिलेगा। वहीं दर्शकों के लिए यह शाम मनोरंजन, स्थानीय कला, कविता, संगीत और हास्य से भरपूर होगी।

एडिटर एसोसिएशन की डॉ मुदिता  पोपली ने बताया कि इस ओपन माइक में भाग लेने वाले कलाकार कविता, शायरी, एकल गीत, कहानी, नाट्य प्रस्तुति, कॉमेडी, लोक संगीत, या किसी भी रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में प्रदर्शन कर सकते हैं। दीपोत्सव का यह आयोजन “वोकल फॉर लोकल” की भावना को भी मजबूत करेगा, जहां स्थानीय प्रतिभाएं शहर के सामने चमकेंगी। 

इस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी प्रविष्ठि करवा सकते है :  https://forms.gle/sEAL4GPHCTaggGDG6

आयोजक संस्था रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व एडिटर एसोसिएशन द्वारा शहर के सभी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों, रचनाकारों और दर्शकों से इस अनोखी शाम का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.