राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। भारत विकास परिषद की संस्कार  प्रकल्प के तहत सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर 2025 को  मीरा शाख़ा द्वारा पार्क पैराडाइज  बीकानेर में  करवाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं विवेकानंद जी के चरणों मे दीप प्रज्वलन से रीजनल मंत्री शशि चुग डॉ दीप्ती वाहल  संरक्षक ऋतु जी मित्तल महिला संयोजिका छवी गुप्ता जी मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जोशी जी निर्णायक जज सुरेंद्र जी दहिया और प्रभा किराडू जी द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा

तत्पश्चात मुख्य अतिथी विशिष्ट अतिथि निर्णायक जनों का शाल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत  छवी गुप्ता और चंद्रप्रभा के वंदे मातरम गीत से हुई। 

सभी सम्मानित जनो ने अपने अपने उदबोधन मे इस प्रकार के कार्यकर्मों को समाज मे राष्ट्रीय प्रेम राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय संस्कृति और हमारे संगीत को नई पीढी के लिए आवश्यक बताया । 

शशि जी द्वारा निर्णय व बच्चो को प्रेरित  किया । मुख्य अतिथि ने भी अपने वक्तव्य मे ने जो बच्चे प्रथम नहीं आए है उनको निराश ना होकर फिर से  मैहनत से कार्य करने को कहा । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शाखा अध्यक्ष अर्चना जी गोयल द्वारा किया गया

माननीय संगीत मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी आचार्य रहे, निर्णायक  सुरेंद्र  दईया और प्रभा  किराडू द्वारा छात्र-छात्राओं के गायन कला को परखा गया । शाखा सदस्य स्नेह लता जी ने समूह गान के नियमों को बताया त सुसन भाटिया व रजनी कालरा ने निर्णायक जन का प्रभावी व्यक्तित्व परिचय दिया इस प्रतियोगिता मे भारत विकास परिषद की पुस्तिका चेतना के स्वर में से एक हिंदी भाषा व एक संस्कृत भाषा के गीत द्वारा अपनी गायन प्रस्तुति टीम द्वारा दी गई । निर्णायक जन ने अपने पारखी  अनुभवों से प्रतिभागियों की क्षमता को परखा ।टीमो की प्रस्तुति कों सुनकर दोनों भाषाओ के मार्क्स संयुक्त रूप से जोड़कर अपना निर्णय सुनाया ।कार्यक्रम के अंत में शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम की व्यवस्था व अतिथियों अल्पाहार की व्यवस्था हेमा सिंह दाधीच,रतन गुप्ता, उमा ओझा, शोभा  अग्रवाल ने संभाला


इसमें प्रथम स्थान पर रही टीम के सदस्य अब   अक्टूबर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए लाडनूं में  प्रतिनिधित्व करेंगे मीरा शाखा सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभ कामनाएँ प्रेषित करती है । कार्यक्रम मे प्रथम द्दितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए व बाकी की टीमों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गए ।

प्रतियोगिता कार्यक्रम  मे 5 स्कूलों ने भाग लिया।

 1. एसडीपी मेमोरियल स्कूल 

  2. रुक्मणि देवी

  3. HP मोदी 

  4. नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल 

5. अरुणोदय विद्या मंदिर 

उसमे 

प्रथम स्थान- H.P. मोदी स्कूल ,बीकानेर 

द्वितीय स्थान-S.D.P.  मेमोरियल स्कूल बीकानेर 

प्रतियोगिता के बीच मे संगीत विशेषज्ञ सुरेंद्र दैया जी वह प्रभा किराडू जी ने बहुत ही सुंदर शास्त्रीय संगीत कि बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया । इस गजब की प्रस्तुति ने सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट होती रही । स्कूलों के सभी बच्चो ने अपनी गायन विधा से सभी निर्णायकों भी अचंभित कर दिया । वीणा जोशी द्वारा समूह गान का  परिमाण घोषित किया गया।

कार्यक्रम मे मीरा शाखा की सदस्याओं एवं शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के संगीत शिक्षक/ शिक्षिकाओं   वाद्य यंत्रों के साथ उपस्थित रहे । सुसन भाटिया ने समूह गान के समस्त लिखत कार्य पूर्ण किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.