ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छत्तरगढ़ में गुरुवार को किया। अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को घर के नजदीक ही निशुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
![]() |
| ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सीएचसी छत्तरगढ़ में किया |
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पवन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. मेघवाल द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने सेवाओं का जायजा लेते हुए आवश्यकता अनुसार सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' शिविर का उद्घाटन कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। शिविरों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

