केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कैंसर हॉस्पिटल रैन बसेरे में करवाया भोजन, बोले- सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा कैंसर हॉस्पिटल रैन बसेरे में विशेष प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वयं मरीजों व उनके परिजनों को भोजन करवाकर अपने सरल व सेवाभाव से सभी का दिल जीत लिया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कैंसर हॉस्पिटल रैन बसेरे में करवाया भोजन, बोले- सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कैंसर हॉस्पिटल रैन बसेरे में करवाया भोजन, बोले- सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, अपनों के बीच पहुंचकर आत्मीय संतोष मिलता है।”

मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि “उनकी दुआओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरह अनवरत राष्ट्रसेवा करते रहें।” 

संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी ने भगवान राम की तस्वीर भेट कर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया । यह आयोजन सेवा पखवाड़ा के संभाग प्रभारी ओर पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक ओर जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मीडिया संयोजक कमल गहलोत, संजय सोनी, भेरूलाल लाल सोनी, महेश सोनी, बाबूलाल सोनी, गिरिराज सोनी, जानकी रमन मिश्रा, सत्यप्रकाश आचार्य,  किरण सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.