ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सावन माह के पावन पर्व पर जहां एक और और शिवालियों में शिव की भक्ति वहीं दूसरी ओर महिलाओं के लिए सावन का उत्साह और उमंग का माहौल पूरे महा बना रहता है! महिला मंडलियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं! देवाधिदेव महादेव की अराधना के मास श्रावण मास में बीकानेर दाधीच समाज महिला प्रकोष्ठ की महिला मण्डली द्वारा दिनांक 07.08.2025 को सावन महोत्सव एवं लहरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दाधीच समाज की मीना असोपा नीलम असोपा व हेमा सिंह दाधीच आदि महिला मण्डली ने सहभागिता की।
![]() |
सावन महोत्सव एवं लहरिया कार्यक्रम का आयोजन -दाधीच समाज महिला मण्डली |