‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता के रंग, स्वच्छता के संग’ जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन, ग्राम पंचायतों में चलेगा स्वच्छता का सघन अभियान

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ के पोस्टर का विमोचन किया।

‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता के रंग, स्वच्छता के संग’ जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन, ग्राम पंचायतों में चलेगा स्वच्छता का सघन अभियान
‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता के रंग, स्वच्छता के संग’ जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन, ग्राम पंचायतों में चलेगा स्वच्छता का सघन अभियान

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व और अभिमान का दिन है। इस दिन राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के साथ स्वच्छता की अभिनव मुहिम भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना हमारा सामूहिक दायित्व है। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग से स्वंतत्रता दिवस पर 8 से 15 अगस्त तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को जिले के स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी श्रृंखला में 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का सघन अभियान चलाया जाएगा। जल संग्रहण स्त्रोतों की सफाई करवाई जाएगी। प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण करते हुए इनसे कलात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी तथा श्रेष्ठ कलाकृति बनाने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 

इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा, राजीविका के प्रबंधक श्री दिनेश मिश्रा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामनिवास, प्रदीप पांडिया आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.