ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दीपक जोशी द्वारा लिखित पुस्तक " 111 कांसेप्ट ऑफ साइंस" का विमोचन कांसेप्ट इंस्टिट्यूट के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। यह पुस्तक कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है, जो कि गतिविधि आधारित शिक्षण, अनुभवात्मक अधिगम और दैनिक जीवन से विज्ञान पर आधारित एक प्रयोगशाला पुस्तिका है। इस पुस्तक कक्षा 8 से 10 के पाठ्यक्रम से संबंधित 111 गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय मे रुचि उत्पन्न करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना, विज्ञान को उनके दैनिक जीवन विषय से जोड़ना तथा विज्ञान के जटिल से जटिल सिद्धान्तों को सरलता से उन्हें अधिगम करवाना है। इस पुस्तक को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में प्रकाशित किया गया है। साथ ही इस पुस्तक की प्रति राजकीय हिंदी और महात्मा गांधी विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पुस्तक को कांसेप्ट इंस्टीट्यूट बीकानेर ने प्रयोजित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो।
![]() |
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दीपक जोशी द्वारा लिखित पुस्तक " 111 कांसेप्ट ऑफ साइंस" का विमोचन कांसेप्ट इंस्टिट्यूट के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग रहे और विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुनीता चावला उपनिदेशक, डॉ रामगोपाल शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ अशोक कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं श्री अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षाधिकारी तथा श्री विक्रम तिवारी नया शहर थाना प्रभारी उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से शिक्षा, विज्ञान और नवाचार के लिए प्रेरित किया। दीपक जोशी ने बताया यह पुस्तक विज्ञान की सहायता से अंधविश्वास को दूर कर विज्ञान में विश्वास बनाने में भी सहायक है। कांसेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री भूपिंदर मिड्ढा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पुस्तक की निःशुल्क प्रति उपलब्ध करवाई।