ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर 9 जुलाई 2025 श्री मोतीलाल सागवेद प्रचार समिति के द्वारा श्री प्रहलाद महाराज की कोटड़ी में शिव पूजा पद्धति पुस्तक के अष्टम संस्करण का विमोचन श्री श्री 1008 परम त्यागी परमेश्वर दास जी महाराज श्री जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा रत्नेश्वर पुस्तक भण्डार के तेजप्रताप शर्मा एवं फलहारी बाबा के कर कमलों द्वारा किया गया।
![]() |
शिव पूजा पद्धति पुस्तक के अष्टम संस्करण का विमोचन |
इस अवसर पर पुस्तक के बारे में पंडित अशोक कुमार ओझा ने विस्तृत जानकारी दी। पुजारी बाबा ने कहा इस पुस्तक से धार्मिक अनुष्ठान के समस्त कार्य किये जा सकते है। आज के परिपेक्ष्य में ये अनमोल है। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार रंगा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पंडित बसंत ओझा ने किया।