ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 28 जुलाई। बीकानेर जिले के पूगल, छतरगढ़ एवं लूणकरणसर थाना क्षेत्रों में दिनांक 19.05.2025 की रात्रि को एक ही रात में लूट की तीन संगठित वारदातों को अंजाम देने वाले नकबजन गिरोह के दो मुख्य आरोपियों — मोहम्मद सलाम उर्फ फलू एवं अलादीन उर्फ भीण्डी को रेंज कार्यालय स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दोनों अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक, बीकानेर द्वारा 10,000- 10,000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी।
![]() |
एक ही रात में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी चढ़े पुलिस के हते |
इन वारदातों के संबंध में निम्न अभियोग दर्ज किए गए:
1. पुलिस थाना पूगल – पेट्रोल पम्प लूट (अभियोग संख्या 54/2025, धारा 309(4), 3(5) BNS)
2. पुलिस थाना छतरगढ़ – परचून की दुकान में चोरी (अभियोग संख्या 139/2025, धारा 309(4), 3(5) BNS)
3. पुलिस थाना लूणकरणसर – शराब ठेका लूट (अभियोग संख्या 130/2025, धारा 127(2), 309(4), 3(5) BNS)
इन संगठित अपराधों के पीछे सक्रिय गिरोह लंबे समय से फरार चल रहा था। दोनों आरोपी आदतन नकबजन हैं और हनुमानगढ़ जिले के निवासी हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट व चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
रेंज स्पेशल टीम, महानिरीक्षक पुलिस श्री हेमन्त शर्मा, IPS के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर उन्हें दस्तयाब करने में सफल रही। आरोपियों से पूछताछ कर लूट से जुड़े अन्य पहलुओं पर गंभीर अनुसंधान किया जाएगा।
वांछित अपराधी
1. अलादीन उर्फ भीण्डी पुत्र मोहम्मद हुसैन – निवासी किंकरवाली, थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़
2. मोहम्मद सलाम उर्फ फलू पुत्र जाफर खान – निवासी 1 के के डब्ल्यू रोही नावां, थाना हनुमानगढ़ जंक्शन
रेंज स्पेशल टीम के सदस्य:
देवीलाल सहारण, उप निरीक्षक व प्रभारी, रेंज स्पेशल टीम, विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल, आरीफ हुसैन कांस्टेबल, आत्माराम कांस्टेबल , अवतार सिंह कांस्टेबल , बाबुलाल कांस्टेबल , सीताराम कांस्टेबल रेंज स्पेशल टीम वारदात का खुलासा किया।