ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। शहर के शास्त्री नगर कॉलोनी में स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका के प्रांगण में श्रावण मास के पावन मास में श्री आशीष व्यास के मुख से गाई जा रही शिव पुराण में प्रतिदिन अलग अलग प्रसंग शिव जी को साक्षी मान कर भक्तों को सुनाए जा रहे हैं। पूर्व पार्षद और मंदिर समिती सचिव श्रीमती छाया गुप्ता ने बताया कि नाग पंचमी के पवित्र दिन पर इसी क्रम में शिव विवाह प्रसंग का प्रवचन सुन सभी भक्त भाव विभोर हो गए। मंदिर पुजारी आशा राम ओझा के सान्निध्य में शिवमन्दिर का भव्य श्रृंगार किया गया। शास्त्री नगर और डुप्लेक्स कॉलोनी की महिला सत्संग मंडल द्वारा भक्ति भाव से अभिषेक और प्रसाद वितरण किया गया। श्रावण मास में यहां प्रतिदिन भक्तों का तातां लग रहा है। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि भक्तों के सुगम दर्शन की उचित व्यवस्था करी गई है।
![]() |
वीर हनुमान मंदिर शास्त्री नगर में चल रही शिव पुराण कथा में हुआ शिव विवाह प्रसंग |