ट्रिपल एस ओ न्यूज़, 28 जुलाई, बीकानेर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रकृति संरक्षण दिवस एवं हरियाली तीज के शुभ अवसर प्रकृति एवं पर्यावरण बचाओ की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आगाज संस्था के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए मोदी ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है, यदि समय रहते प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाला समय भयंकर समस्याओं से परिपूर्ण होगा।
![]() |
हरियाली तीज एवं प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधों का वितरण कर विद्यार्थियों को दिया जीवन्त पर्यावरण का संदेश |
साथ ही बताया कि हमे निरन्तर लुप्त एवं खत्म होती प्रजातियों को बचाते हुए उनकी रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम में शाला प्रधान हनुमान छींपा ने बताया कि बिना प्रकृति के पर्यावरण का संतुलन बना रहना संभव नहीं है। प्रकृति से जुड़ी वस्तुओं से लोग निरंतर छेड़छाड़ करते हुए पारिस्थितिकी संतुलन को बिगाड़ रहे है और अपने बात के दौरान विश्व हेपेटाइटिस दिवस के बारे में भी जानकारी देते हुए लोगों को वायरल हेपेटाइटिस के प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना और शिक्षित करना, जो कि यकृत में सूजन पैदा कर सकता है जिससे यकृत से संबंधित गंभीर बीमारियां और यकृत कैंसर हो सकता है कि जानकारी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई। शाला के करुणा क्लब एवं इको क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि पर्यावरण को जीवन्त रखने के संदेश के साथ विद्यार्थियों को 25 पौधों का वितरण किया गया ओर विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों में पौधे लगाने और अनवरत पर्यावरण को बचाने हेतु संकल्पबद्ध किया गया। कार्यक्रम में शाला के बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर अपने विचार प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण पर प्रस्तुत किए साथ ही प्रकृति प्रेम हेतु चित्र बनाकर सन्देशप्रद प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के पश्चात शाला के मनीष गोदारा और संध्या ने अपने घर में तुरंत पौधों का रोपण कर सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शाला की करुणा क्लब टीम द्वारा किया गया।