ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर हरि प्यारी नीवास में आज रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । सावन माह की पवित्रता भगवान शिव का अभिषेक विधिपूर्वक से किया गया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारो से वातावरण को भक्तिमय हुआ। इस के अलावा पांच जल से माता पिता के चरण पाडू को दोहे गये। समस्त कपूर परिवार शामिल हुआ।
![]() |
महादेव के रुद्राभिषेक में हर - हर महादेव के जयकारो से गूंजा हरि प्यारी निवांस |