51 वी पुरुष व 43 वी महिला ईक्यूब सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न 51 वी पुरुष व 43 वी महिला ईक्यूब सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर।  51 वी पुरुष व 43 वी महिला ईक्यूब सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता देवांगीरी Karnataka में 22 मई से 30 मई तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता रेखा आचार्य द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया जो कि 69 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्क्वर्ट लिफ्ट में 217.5 kg किलो वज़न उठाया बेंचप्रेस में 120 kilogram वजन उठाया  व डैडलिफ्ट में 170 किलोग्राम वज़न उठाकर कुल 507.5 kg वजन उठाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इस के साथ ही राहुल जोशी द्वारा 105 kg वर्ग में स्क्वेट 365 kg. बैंच प्रेस 225 kg डेडलिफ्ट 295 kg कुल 885 kg वेट उठा कर स्वर्ण पदक जीता।

51 वी पुरुष व 43 वी महिला ईक्यूब सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न
51 वी पुरुष व 43 वी महिला ईक्यूब सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न 

 कोच जुपिंदर सिंह द्वारा बताया गया कि यह पदक रेखा का सीनियर नैशनल प्रतियोगिता में 9 नौवा पदक है व रेखा आचार्य को राजस्थान सरकार द्वारा सबसे बड़े खेल पुरस्कार महाराणा प्रताप से भी सम्मानित किया जा चुका है। व राहुल जोशी द्वारा राजस्थान पावरलिफ्टिंग पुरष वर्ग में दूसरा स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ है। ये सब कोच जुपिंदर सिंह के नेतृत्व में दोनों खिलाड़ी द्वारा परचम लहराया गया है कोच जुपिंदर सिंह रेलवे में कार्यरत है व उतर पश्चिम रेलवे में पावरलिफ्टिंग के भी कोच है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.