कनाडा के ICML 2025 मैं यश खेशवानी का पत्र वाचन के लिए चयन हुआ। ICML 2025 का अंतरराष्ट्रीय एजुकेशनल सेमिनार कनाडा के वेंकूवर में 13 से 19 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। ICML 2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है।
![]() |
बीकानेर के यश खेशवानी का कनाडा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस में पत्र वाचन के लिए चयन |
बीकानेर के यश खेशवानी वर्तमान में आईआईटी बॉम्बे में अध्यनरत छात्र है। यश का पूर्व में भी किशोर वैज्ञानिक पुरस्कार, भारतीय संख्यिकी संस्थान, स्टेट टैलेंट सर्च आदि में चयन हो चुका है।
यश के पिताजी बीकानेर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। यश के चयन पर शिक्षा विभाग के अल्ताफ खान ,राजेश जोशी, अशोक खत्री व सिंधी समाज के सतीश रिझवानी, ,विजय एलानी ,सुरेश हिंदुस्तानी, , महेश केसवानी ,दौलत प्रेमजानी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।