जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

ट्रिपल एस ओ न्यूज,  बीकानेर, 15 मई। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई‌। 

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

आरबीआई के जिला विकास अधिकारी विध्यांचल सिंह ने राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं के लक्ष्यों, प्रस्ताव चयत एवं उनके क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को ऋण योजनाओं का पूर्ण लाभ समय पर मिल सकें, इसका पर बैंकर्स विशेष ध्यान देवें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अवेयरनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फाइनेंस लिटरेसी कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकर्स स्थानीय उत्पाद की खरीद को बढ़ाने व स्थानीय उद्यमी को ऋण सुविधा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना के प्रति आमजन को जागरूक करें। 

साइबर सेल के प्रभारी अधिकारी रमेश सर्वटा ने ज़िले में चल रही साइबर सेल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड रोकने के लिए समस्त बैंकों से सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने डिजिटल साइबर फ्रॉड के प्रति आमजन को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं। 

इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मण राम मोडासिया ने प्रधानमंत्री स्वनिधि, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, नारी शक्ति उद्यम योजना, पीएम अजय योजना आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली‌। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की ऋण योजनाओं के तहत लंबित ऋण आवेदन पत्रों को बैंकर्स पूर्ण जिम्मेदारी एवं सक्रियता के साथ निस्तारित करने को कहा। 

इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया सहित विभिन्न विभागों और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.