सूरतगढ़ मे नर सेवा नारायण सेवा समिति के द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई सूरतगढ़ मे नर सेवा नारायण सेवा समिति के द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई
0SSSO Newsमई 26, 2025
ट्रिपल एस ओ न्यूज़, सूरतगढ़। नौतपा गर्मी को देखते हुए सूरतगढ़ मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर नर सेवा नारायण सेवा समिति के द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई।
संस्था के अध्यक्ष विजय कटारिया ने बताया कि मीठे जल की सेवा का अभियान तीन दिन तक चलेगा कल सरकारी अस्पताल के पास और तीसरे दिन इंदिरा सर्किल के पास रहेगा। इस गर्मी में सेवादारों के द्वारा आने जाने वाले आमजन को मीठा पानी की सेवा दी जा रही है।