ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर 25 मई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथरासर(पांचू) में 12 वीं कला वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। हम आप को बता दे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथरासर(पांचू) के अध्यापक गोपीचन्द बिश्नोई ने बताया की लेक्चर पद एक भी स्वीकृत नहीं है, वरिष्ठ अध्यापक हिंदी व गणित पद भी रिक्त है, प्राचार्य पद रिक्त होने के बाद भी 12वीं कला वर्ग के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। परिणाम आने के बाद 11 लड़कियां गार्गी पुरस्कार के लिए क्वालिफाई हुई है। जिस मे प्रथम स्थान पर मनिषा पुत्री अमरचंद ने 97.2℅अंक प्राप्त किये , द्वितीय स्थान पर कंचन पुत्री सांवरलाल रही जिन्होंने 94% अंक प्राप्त किये तथा 90% से ऊपर 4, सभी छात्राएं रही।
![]() |
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथरासर(पांचू) में 12 वीं कला वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत रहा |
शानदार रिजल्ट के लिए सभी विद्यार्थियों को शाला उपप्राचार्य श्रीमती समीता गुप्ता व विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।