ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गवाड़ पंचायत भवन ट्रस्ट के चुनाव संयोजक श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि ट्रस्ट के चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद जोशी को मनोनीत किया गया है एवं चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके अनुसार नामांकन उन्नीस मई व सत्रह ट्रस्टी के लिए मतदान तीस मई व निर्वाचित ट्रस्टी द्वारा अध्यक्ष का चुनाव तीन जून को होगा।
![]() |
ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के चुनाव कि घोषणा |