संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, रथखाना कालोनी स्थित संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के चुनाव के लिए आज मंदिर सेवादारों की  परिसर में बैठक रखी गई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष ढ़ालूराम खेशवानी ने कार्यकारिणी भंग कर, निर्वाचन अधिकारी मानसिंह मामनानी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराए गए। 

संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न
संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न 

ओमप्रकाश गंगवानी को अध्यक्ष और हेमंत मूलचंदानी को सचिव ,महेश खेसवानी  कोषाध्यक्ष ,देवानंद खेशवानी उपाध्यक्ष , मोहन हरवानी  संगठन मंत्री, नरेश कारिया  सांस्कृतिक मंत्री,राजकुमार मोटवानी सह सचिव, एवं मानसिंह मामनानी ,विजय एलानी एवं ढ़ालूराम खेशवानी संरक्षक चुने गए।

बैठक में सुरेश हिंदुस्तानी, सतीश रीझवानी ,प्रेम मामनानी ,गिरधर गोरवानी ,बाबूलाल चंदानी ,हरिश चंदानी ,दीपक आहूजा ,अशोक खत्री, सुंदर मामनानी ,अशोक वाधवानी, सुरेश केसवानी ,मनोज कारिया,हंसराज मूलचंदानी ,दयाल केशवानी उपस्थित रहे।

 वरिष्ठ संरक्षक दीपक आहूजा ने अध्यक्ष  एवं सचिव पद के लिए ओमप्रकाश गंगवानी और हेमंत मूलचंदानी के नाम का प्रस्ताव रखा। सतीश रिझवानी ने अनुमोदन किया तथा उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वीकृति दी।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदू नागरिक को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई वह 2 मिनट का मौन रखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.