ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर द्वारा विगत कुछ दिनों से चाइनीस मजे के उपयोग न करने तथा होने वाली हानियां की जानकारी देने हेतु नाल स्थित एसपीएस मेमोरियल विद्यालय के छात्रों ने महानगर अध्यक्ष संपत लाल सोनी व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में रैली निकाली। चाइनीस मांझा मानव, पशु, पक्षी के लिए बेहद हानिकारक है। इससे प्रतिवर्ष सैकड़ो घटनाएं घटित होती है। चाइनीस मांजे प्रति जन जागृति लाने हेतु उप प्रधानाचार्य श्रीमती मैंना कंवर के नेतृत्व में महिला टोली का गठन कर विशेष अभियान का शुरूआत किया।।चाइनीस मांजे का उपयोग नहीं करने के लिए ग्राम वासियों व विद्यार्थियों ने संकल्प लिया।
![]() |
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने चाइनीस मांजे का बहिष्कार कर जन जागृति रैली निकाली |