ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी एवँ पूर्व सांसद, स्वर्गीय पन्ना लाल बारूपाल की 113 वीं जयंती रविवार को उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। बीकानेर संभाग से बङी संख्या में आये प्रबुद्धजनों नें पूर्व सांसद को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।
![]() |
श्रद्धापूर्वक मनाई गई पूर्व सांसद पन्ना लाल बारूपाल की 113 वीं जयंती |
राज्य सरकार के पूर्व मंत्री भँवरसिंह भाटी नें अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर पाँच बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले पन्नालाल जी बारूपाल विरले व्यक्तित्व के धनी थे तथा गरीब व दलित वर्ग के हितार्थ अनेक वर्षों तक सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सभा सांसद दिवंगत जमना जी बारूपाल का स्मरण करते हुए कहा कि पन्ना लाल जी बारूपाल के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्होनें भी जनहित में काम किया। पन्ना लाल जी के आदर्शों पर चलते हुए महेन्द्र बारूपाल तथा सुषमा बारूपाल भी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहते हैं। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल नें अपने संबोधन में कहा कि बारूपाल जी नें नहरी क्षेत्र में किसानों तथा गरीब परिवारों को भूमि आवंटन करवाये। वीरेन्द्र बेनीवाल नें तत्कालीन समय में चौधरी भीमसेन जी तथा बारूपाल जी के मार्गदर्शन एवँ आपसी सहयोग से किए गए जनहित कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अरविंद मिड्ढा, पन्नालाल मेघवाल, हजारी मल देवङा, सुषमा बारूपाल, शिवदानसिंह, अम्बाराम इणखिया,भंवरलाल परिहार, पूनमचंद गोयल, डाॅ. विमला डूकवाल, डाॅ. रामलाल परिहार,डाॅ. सीताराम गोठवाल, डाॅ.रमेश बारूपाल, मगनलाल पँवार, युवा नेता महेन्द्र मेघवाल, गोपीचंद मेघवाल, गोविन्द बारूपाल, चन्द्र शेखर चांवरिया, केसरीचन्द जनागल, रविदास बौद्ध नें संबोधित किया।
इस अवसर पर धर्मप्रकाश बारूपाल, अर्जुन राम कूकणा,अशोक बारूपाल, सोहनलाल बारूपाल, नीतू बारूपाल, हबीबा चौधरी, मार्शल प्रहलादसिंह, सहीराम मेघवाल, राजेन्द्र कुमार बांदङा, हरीशचंद्र,सुरेश बांदङा, घनश्याम बांदङा, सुन्दरलाल बारूपाल, अरूण बारूपाल, रुघ्रवीर सिंह, रिद्धिमा सिंह, एडवोकेट सुनीता हाटीला, एडवोकेट महेन्द्र बारूपाल, एडवोकेट जोगेन्द्र जोईया, दीपिका बारूपाल, रामदेव मूँदड़ा, अब्दुल सत्तार, रमेश बारूपाल, यशवर्द्धन, राजेन्द्र, अशोक प्रेमी, सुधीर चन्द्र मेघवाल, मोहनलाल पंवार, अंजलि बारूपाल, नत्थूराम गन्ढेर,मदन मोहन परिहार, कन्हैया लाल जनागल, कुलदीप नारायण, तेजाराम काँटिया, संजय बारूपाल, चंचल बारूपाल, महेश जनागल, शेराराम पंवार नें स्वर्गीय पन्नालाल जी बारूपाल को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन अम्बाराम इणखिया नें किया।
महेन्द्र बारूपाल नें स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल स्मारक समिति की ओर से आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।