क्षत्रिय सभा का भामाशाह अभिनंदन एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। क्षत्रिय सभा एवं गंगा गोल्डन जुबली क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज करणी कन्या छात्रावास में निर्मित छात्राओं के पढ़ने हेतु लाइब्रेरी में भामाशाहों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य करवा कर उसमें अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया । 

क्षत्रिय सभा का भामाशाह अभिनंदन एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
क्षत्रिय सभा का भामाशाह अभिनंदन एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

इस समारोह में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों से भरे सभागार में इन दस भामाशाहों का माल्यार्पण ,साफा एवं अभिनंदन पत्र विशिष्ट जनों द्वारा प्रदान कर उनका अभिनंदन और सम्मान किया गया ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री मनोहर सिंह झज्झू ने अपने उद्बोधन में कहा की समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करके सामाजिक क्षेत्र में छात्र एवं छात्रों के लिए विशेष रूप से दिए गए सहयोग के लिए भामाशाहों का अभिनंदन करते रहना चाहिए, यह समाज के लिए बहुत ही सम्मान की बात है, इसी अवसर पर क्षत्रिय सभा के वरिष्ठ सदस्य श्री मोहन सिंह जी नाल जिनको भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा उनके सराहनीय सेवाओं को मान्यता हेतु आपको "रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा" सेवा पदक से सम्मानित किया गया था ,उनका भी इस अभिनंदन समारोह में सम्मान किया गया । अभिनंदन समारोह में हेम सिंह मोकलसर, चंद्र सिंह चौहान ,विशाल सिंह राजपुरा, दशरथ सिंह राठौड़ ,शैलेंद्र सिंह बीसलपुर, विक्रम सिंह, का रुपेंद्र सिंह कक्कू,नरेंद्र सिंह फौजी इन सभी का अभिनंदन किया गया । 

नव वर्ष के आगमन की खुशी में सभा द्वारा एक स्नेह मिलन समारोह के अंतर्गत सहभोज का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित सभी क्षत्रिय समाज सदस्य एवंअतिथियों ने स्वरुचि भोजन ग्रहण किया एवं स्नेह मिलन समारोह को सार्थकता प्रदान की। 

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य भंवर सिंह उदट, गिरधारी सिंह खिंदासर ,प्रमोद सिंह पार्षद ,जितेंद्र सिंह राजवी ,श्याम सिंह हाडला,रणवीर सिंह नोखड़ा, जितेंद्र सिंह राजियासर,  जालम सिंह मरुधर, गिरधारी सिंह लोहारकी, दिलीप सिंह मैंलिया किशनराज सिंह बिदासर, कुलदीप सिंह मेहरौली, तेजू सिंह मेलिया,इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.