ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। दिनांक 6 जनवरी 2025 को बीकानेर के पी बी एम अस्पताल में जरूरत की वस्तुएं दान की। हम आप को बता दे छोटे भाई स्वर्गीय राजेंद्र गोदारा की याद में नरेंद्र गोदारा ने पी बी एम अस्पताल के रसोईघर में गीज़र, दीवार घड़ी, पायदान व जरूरत की अन्य सामग्री भी भेंट की।
![]() |
पी बी एम अस्पताल में स्वर्गीय छोटे भाई की याद में बड़े भाई ने दान की गई जरूरत की वस्तुएं |
इस दौरान वहां पीबीएम किचन चिकित्सा नोडलाधिकारी डॉ . सरोज सौग़ात , नर्सिंग ऑफिसर कलावती चावरिया ,नर्सिंग ऑफिसर लीलाधर ज्याणी आदि भी उपस्थित रहे ।