ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम श्री योजना के अंतर्गत "अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी" कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रधानाचार्य श्री यशपाल पंवार के नेतृत्व में दिनांक 16 जनवरी 2025 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर का अवलोकन किया ।
![]() |
अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी" कार्यक्रम के तहत सादुल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर का अवलोकन: |
जवाहर नवोदय विद्यालय ,गजनेर के उप प्राचार्य श्री गौरव गुप्ता ने छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया ।इसके पश्चात सादुल स्कूल के विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की अवसंरचना ,कक्षा-कक्ष, खेल-मैदान,प्रयोगशालाएं, संगीत-कक्ष, चित्रकला-कक्ष, पुस्तकालय एवं भोजनालय का भली-भांति अवलोकन किया। सादुल स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने आपस में अपनी समय-सारिणी, विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियां ,अनुशासन इत्यादि के बारे में विचार साझा किए। संपूर्ण विद्यालय का अवलोकन करने के पश्चात विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रेरणादायी वातावरण की प्रशंसा की। श्रीमती वंदना खत्री ने विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में चलने वाली विभिन्न शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। सादुल स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य श्री गौरव गुप्ता को गुलदस्ता एवं पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही उप प्राचार्य श्री गौरव गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि द्वारा छात्रों के मध्य संवाद एवं सौहार्द बढ़ता है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को आमंत्रित करने का आश्वासन दिया।