रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित प्रार्थियों का बंद हुआ बेरोजगार भत्ता

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 31 जनवरी। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार प्रार्थियों को विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घण्टे की इंटर्नशिप करने के लिए भेजा जाता है। इस सम्बन्ध में 27 से 30 जनवरी तक लूणकरणसर एवं श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के रोझां, कालू, नौरंगदेसर, गुसाईसर, बेलासर, सूरतसिंहपुरा, सींथल एवं तेजरासर के राजकीय कार्यालय में इंटर्नशिप करने वाले आशार्थियों का मौके पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।

रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित प्रार्थियों का बंद हुआ बेरोजगार भत्ता
रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित प्रार्थियों का बंद हुआ बेरोजगार भत्ता

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि कार्यालय अध्यक्षों से योजनांतर्गत नियोजित प्रार्थियों का फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि कईं जगहों पर इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थी अनुपस्थित मिले तथा कुछ अन्य अनियमितताएं पाई गई हैं।अनियमितता एवं अनुपस्थित पाए जाने पर प्रार्थना का बेरोजगार भत्ता विभाग द्वारा बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति में कूटरचित दस्तावेज अपलोड करने पर संबंधित प्रार्थी से बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली कार्रवाई की जा रही है। 

उपनिदेशक ने विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से पूर्ण जांच करके ही इंटर्न को उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया। सत्यापन में पाई गई अनियमितता में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा योजना के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर के ध्यान में लाया जाएगा।  

रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ रोजगार अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में जिले की सभी तहसीलों में स्थित विभागों में कार्यरत इंटरेस्ट का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिससे योजनांतर्गत पात्र आशार्थियों को ही इसका लाभ मिल सके। इस योजनान्तर्गत अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करने का भी प्रावधान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.