ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई द्वारा आज शनिवार को बसंत पंचमी का महोत्सव शाला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने विद्यार्थियों को विभिन्न कहानियों के माध्यम से बताया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के निरंतर अग्रसर होना चाहिए और बसंत ऋतु के बारे में जानकारी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई गई।
![]() |
मां सरस्वती का पूजन कर मनाया बसंत पंचमी का महोत्सव |
शाला प्रधान हनुमान छींपा ने माता सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ज्ञान की देवी के बारे में विस्तृत विवरण विद्यार्थियों के मध्य साझा किया। कार्यक्रम में शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें ब्रह्म मूहर्त में बसंत पंचमी मां सरस्वती के दर्शन इत्यादि कर उनका पूजन कर अपने लक्ष्य को निरंतर हासिल करना चाहिए। शाला की अध्यापिका श्रीमति नीतू ने बताया कि हमें योग आदि कर विद्यार्थियों के जीवन को ओर सुगम बनाना चाहिए। बसंत पंचमी के शुभ अवसर विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती का सर्वोत्तम चित्रण किए गए जिसमें 40 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की जिसमें शाला के प्रतीक टाक, प्रद्युम्न दैय्या, खेमचंद टाक, कल्पित कुमार दैय्या, विवेक सोलंकी, तरुण बडगूजर, आदित्य टाक आदि ने अपने चित्रण द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने किया।कार्यक्रम में सीमा पुरोहित, कमला जोशी, गायत्री राठौर, सीमा पूरी, अनीता आचार्य, चंद्रा सोलंकी, लोकेश सोलंकी, उमा सोलंकी इत्यादि भी उपस्थित रहे।