मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र का शिलान्यास

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री युवा उत्सव के दौरान नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र (ए टी सी हार्टिकल्चर) बीकानेर का वर्चुअल शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र का शिलान्यास

कृषि अधिकारी उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि राजकीय मैकेनाइज्ड खजूर फ़ार्म खारा पर 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में एटीसी उद्यानिकी की स्थापना बीकानेर के लिए बड़ी सौगात है। उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र पर निर्मित की जाने वाली आधारभूत सुविधाओं की अनुमानित लागत 360.15 लाख रुपए होगी। इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 135 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है‌। इससे बीकानेर सहित जोन I-सी के चूरू व जैसलमेर के उद्यानिकी कृषकों को मिलेगा सीधा लाभ होगा। उद्यानिकी ग्राहय परीक्षण केन्द्र (एटीसी हार्टिकल्चर) का नाम कार्यालय उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) ग्राह्य परीक्षण केन्द्र बीकानेर है। इसमें 07 नवीन पद सृजित किए गए हैं।  उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान, कृषि अनुसंधान अधिकारी कीट, कृषि अनुसंधान अधिकारी पौध व्याधि, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, वरिष्ठ सहायक प्रत्येक का एक-एक पद स्वीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.