स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। स्वामी विवेकानंद भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे ,उन्होंने युवाओं को हमेशा यही कहा आगे बढ़ो और विजय हासिल करो, यहां तक की विवेकानंद जी ने शिकागो में हुए सम्मेलन में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना उद्बोधन हिंदी में दिया, यह हमारे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा की बात है ,यह उद्गार आज भारत विकास परिषद नगर इकाई शाखा द्वारा आयोजित विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति समारोह के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर चक्रवर्ती श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किये,  इनके साथ ही आज मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर उमाकांत जी गुप्त ने भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक आयोजन के क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने उद्बोधन में इस धार्मिक आयोजन के ऊपर प्रकाश डाला ।

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा 

कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर इकाई के अध्यक्ष श्री हरिकिशन मोदी ने सभी उपस्थित गणमान्य एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं इकाई के सदस्यों का दिसंबर माह में जन्मदिन के अवसर पर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में इकाई के सदस्यों के बच्चों द्वारा एवं सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, कविता एवं उद्बोधन व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन व्यक्त किया, जिसमें संरक्षक सुभाष मित्तल, वित्त सचिव राजीव शर्मा, राजेंद्र गर्ग डॉ वेदप्रकाश गोयल,अश्वनी गई , मनोज वर्मा   ने अपना उद्बोधन व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ति को सार्थकता प्रदान की ।

कार्यक्रम के अंत में इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का शानदार एवं सफल संचालन अनिल टुटेजा ने किया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.