किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से ई-गिरदावरी, 8 लाख 60 हजार खसरों की ई-गिरदावरी का मिला लक्ष्य

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 18 जनवरी। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार मदन लाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत ई-गिरदावरी हेतु महत्वाकांक्षी किसान गिरदावरी ऐप विकसित किया है। ऐप के माध्यम से कृषक अपने खेत की फसल की गिरदावरी स्वयं के स्तर से कर सकता है। इसके लिए कृषक किसान गिरदावरी ऐप को गूगल प्ले स्टोर द्वारा या क्यूआर कोड स्केन कर ऐप डाउनलोड कर सकते है।

किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से ई-गिरदावरी, 8 लाख 60 हजार खसरों की ई-गिरदावरी का मिला लक्ष्य
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से ई-गिरदावरी, 8 लाख 60 हजार खसरों की ई-गिरदावरी का मिला लक्ष्य

कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि कृषि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार बीकानेर में कृषक द्वारा ई-गिरदावरी करवाए जाने के लिए सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया जाना है। रबी-2024 में ई-गिरदावरी किए आवंटित खसरों की संख्या 8 लाख 60 हजार है। लक्ष्य अनुसार फील्ड फक्शनरिज व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों से सम्पर्क कर अधिकाधिक ई-गिरदावरी करवाया जाना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक व पटवारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.