अब तेज इंटरनेट का लाभ लेगा श्रीडूंगरगढ़ लॉन्च हुआ एयरटेल xtream फाइबर

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। अब हमारे शहर में एयरटेल ने xtreame फाइबर लॉन्च किया है जिससे ग्राहक तेज इंटरनेट वाईफाई व टीवी भी चला सकते है घरेलू उपभोक्ताओ व खास तौर पर व्यापारी व युवा वर्ग में इसको लेकर उत्साह देखा गया है।

अब तेज इंटरनेट का लाभ लेगा श्रीडूंगरगढ़ लॉन्च हुआ एयरटेल xtream फाइबर
अब तेज इंटरनेट का लाभ लेगा श्रीडूंगरगढ़ लॉन्च हुआ एयरटेल xtream फाइबर

एयरटेल के एचडीओ टीम लीडर संदीप कुमार ने बताया कि इंटरनेट के इस आधुनिक युग में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र सीधा बड़े शिक्षण संस्थानों के एक्सपर्ट शिक्षकों को सीधा देख कर हुनर प्राप्त कर रहे है वहीं आज ग्रामीण युवा यूट्यूबर बनकर व ईकॉमर्स सेल्स करके घर बैठे पैसे कमा रहे है।

एयरटेल फाइबर के बीडीएम प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि हमारी पहचान हमारी बेहतर सर्विस और ग्राहक संतुष्टि है उपभोक्ताओं को बिना रुकावट के तेज इंटरनेट सेवा दी जाएगी।

एयरटेल फाइबर से टीम सेल्स मैनेजर सुमित हर्षवाल ने बताया कि इस बेहतरीन तेज इंटरनेट सेवा से व्यापार वर्ग को भी लाभ मिला हैं चूंकि आज के युवा जागृत हो गए है और स्किल डेवलेपमेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और युवा एंटरप्रेन्योर विभिन्न विशेषज्ञों के वीडियो देखकर उनका मार्गदर्शन व अनुभव प्राप्त करके व्यापार वर्ग में देश में अपना लोहा मनवा रहे है।

फाइबर लॉन्चिंग के अवसर पर भैरूसिंह, कपिल,  मुकेश बिश्नोई, सूर्यप्रकाश, प्रवीण भवानी, बनवारी व अन्य युवा टीम उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.