ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर S.M.S. दिव्यांग सेवा संस्था (पैरास्पोर्ट्स) द्वारा ओम शांति ओम भवन, मुरली मनोहर मैदान, भीनासर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
![]() |
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर S.M.S. दिव्यांग सेवा संस्था द्वारा हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन |
इस आयोजन ने दिव्यांगजनों की उपलब्धियों और उनके संघर्षों को सम्मानित करने के साथ समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए सोहनलाल बैद ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष द्रोणाचार्य कोच महावीर सैनी द्वारा दिव्यांग खेल जगत को आगे ले जाने पर विशेष ध्यान दिया गया विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, राजस्थान दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत सिंह गुर्जर, मालचंद रामपुरिया (शाही ज्वेर्ल्स) नारायणी देवी सेठिया, साधु मार्गी संघ की पूर्व अध्यक्ष कंचन छलानी, महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर के अध्यक्ष व संस्था के सहसचिव टोडर मल चोपड़ा, संस्था के कोषाध्यक्ष गणेश दुगड़, मंगतुराम गहलौत, प्रमोद गहलोत (BSNL), और डॉ. मनीष कुमार शामिल थे। संस्था अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया कि सबसे बड़ा योगदान जैन यूथ क्लब का रहा है जो शुरुआत से दिव्यांगजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में योगदान समय-समय पर देता आया है और उम्मीद है आगे भी यह सेवाएं देते रहेंगे संस्था की ओर से सभी का आभार जताया।