सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विशाल रैली का आयोजनसशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विशाल रैली का आयोजन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। दुर्गम परिस्थितियों में युद्ध एवं उग्रवाद से संघर्ष करते हुए सशस्त्र सेना के जवान अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं, और बहुत से सैनिक दिव्यांग हो जाते हैं, 7 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा मनाया जाता है, इस पावन दिवस पर गौरव सेनानियों, शहीद वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्यानार्थ सहयोग राशि एकत्रित की जाती है । यह उद्गार आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा निकली गई रैली के अवसर पर कर्नल यश राठौड़ ,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने व्यक्त किये ।

सशस्त्र सेना  झंडा दिवस के अवसर पर विशाल रैली का आयोजन
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विशाल रैली का आयोजनसशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विशाल रैली का आयोजन

आज प्रातः सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आम नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रातः 11:00 बजे वार मेमोरियल स्थल से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो कि तुलसी सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्ण हुई । इस अवसर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती सुषमा बिस्सा ने रैली में आए सभी लोगों को इस दिन के बारे में बताते हुए झंडा दिवस को सार्थकता प्रदान करने हेतु निवेदन किया । 

इस रैली में सैन्य अधिकारियों के रूप में कर्नल देवी सिंह बीका राजेंद्र सिंह बीका, कैप्टन प्रभु सिंह, सूबेदार किशन सिंह, सूबेदार सरवन सिंह ,सूबेदार राजेंद्र सिंह ,एनसीसी की सेवंथ राज और थर्ड राज बटालियन के रामपुरिया कॉलेज के कैडेट्स जैन पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राएं बीकानेर के विभिन्न विशिष्ट जन एवं सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया रैली के समापन के अवसर पर हेम सिंह शेखावत में इस विशाल रैली को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.