मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा गर्ल्स को किट वितरित की

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर।  आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम कार्यालय में मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा क्लब की गर्ल्स को किट वितरण किया गया  । आयोजन में उपस्थित माननीय देवकिशन चांडक, एडवोकेट अजय पुरोहित, जेपी व्यास (भाजपा नेता), महेंद्र व्यास (समाजसेवी),  नारायण दास रंगा (समाज सेवी), राजा सेवग, अशोक छंगाणी, राजेन्द्र चांडक, बुंदेला सिंह, श्याम चुरा, विनोद जागा, अभिषेक व्यास, सचिव भरत पुरोहित ने आयोजन में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा गर्ल्स को किट वितरित की
मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा गर्ल्स को किट वितरित की

देव किशन चांडक ने बताया कि मास्टर बच्ची क्लब द्वारा ये बहुत अच्छी पहल है खिलाड़ी मोबाइल छोड़ अब खेलो में बढ़ रहे है  । जेपी व्यास ने बताया कि शहरी परकोटा में ही  नही बल्कि बीकानेर में भरत जी पुरोहित ओर उनकी टीम द्वारा ये बहुत अच्छा प्रयास है । पंडित महेंद्र व्यास ने सभी खिलाड़ियो एंव समिति को आश्वासन दिया कि खिलाड़ियो की हर संभव मदद के लिए वे सदैव ततपर है । बाल संत छैल बिहारी जी ने खिलाड़ियो को अनुशासन में रहना और अपने ईष्ट के प्रति समर्पित रहने की बात की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.